दिल्ली में 67,000 से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गयी

By भाषा | Published: May 6, 2021 10:49 AM2021-05-06T10:49:58+5:302021-05-06T10:49:58+5:30

More than 67,000 people were given vaccine doses in Delhi | दिल्ली में 67,000 से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गयी

दिल्ली में 67,000 से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गयी

नयी दिल्ली, छह मई राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 67,000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली।

आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक 18-44 साल की उम्र समूह के 47,086 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी।

वहीं, 45-59 उम्र समूह में कुल 5230 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। जबकि, 60 साल से ऊपर के 1629 लोगों को भी टीके दिए गए।

दिल्ली में बुधवार को अग्रिम मोर्चे के 1571 कर्मियों और 591 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गयी। इसी अवधि में 11,200 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगले तीन महीने में सभी वयस्कों के टीकाकरण के लिए योजना तैयार की गयी है।

उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें नि:शुल्क दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 67,000 people were given vaccine doses in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे