कर्नाटक में सामने कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले आए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:28 IST2021-04-05T20:28:14+5:302021-04-05T20:28:14+5:30

More than 5000 new cases of Kovid-19 surfaced in Karnataka | कर्नाटक में सामने कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले आए

कर्नाटक में सामने कोविड-19 के 5000 से अधिक नए मामले आए

बेंगलुरु, पांच अप्रैल कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

सोमवार को 1,856 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी भी दी गयी। राज्य में 5,279 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 3728 नये मरीज तो बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं।

विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,20,434 हो गए जबकि अबतक 12,657 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी । राज्य में अबतक 9,65,275 मरीजों ने महामारी को मात दी है।

विभाग ने कहा कि 42,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 345 आईसीयू में भर्ती हैं।

राज्य में सोमवार को 97,829 जांच की गईं, जबकि अब तक कुल 2,19,87,431 जांच हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 5000 new cases of Kovid-19 surfaced in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे