पंजाब में कोविड-19 के 3,000 से ज्यादा नए मामले

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:45 IST2021-03-26T21:45:38+5:302021-03-26T21:45:38+5:30

More than 3,000 new cases of Kovid-19 in Punjab | पंजाब में कोविड-19 के 3,000 से ज्यादा नए मामले

पंजाब में कोविड-19 के 3,000 से ज्यादा नए मामले

चंडीगढ़, 26 मार्च पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,176 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,059 हो गई। वहीं संक्रमण से 59 और लोगों की मौत हो गई।

इस साल इससे पहले बृहस्पतिवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,700 मामले सामने आए थे। वहीं पिछले साल 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,896 दैनिक मामले सामने आए थे।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की वजह से 59 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,576 हो गई। वहीं अब 22,652 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जालंधर में सबसे ज्यादा 494 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मोहाली में 409, लुधियाना में 395, अमृतसर में 304, पटियाला में 285 मामले सामने आए। यहां अब तक 1,96,831 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 3,000 new cases of Kovid-19 in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे