भारत में सोराइसिस बीमारी से तीन करोड़ से ज्यादा लोगो को जूझना पडता है : डॉ माथुर

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:23 IST2021-10-28T19:23:30+5:302021-10-28T19:23:30+5:30

More than 30 million people have to deal with Psoriasis disease in India: Dr Mathur | भारत में सोराइसिस बीमारी से तीन करोड़ से ज्यादा लोगो को जूझना पडता है : डॉ माथुर

भारत में सोराइसिस बीमारी से तीन करोड़ से ज्यादा लोगो को जूझना पडता है : डॉ माथुर

जयपुर, 28 अक्टूबर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डा दिनेश माथुर ने बताया कि सोराइसिस बीमारी से विश्व में लगभग दस करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित है तथा भारत में तीन करोड से ज्यादा लोगों को इससे जूझना पडता है।

विश्व सोराइसिस दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस रोग के प्रति जानकारी के प्रसार के लिये एक कार्यक्रम में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा दिनेश माथुर ने बताया कि सोरायसिस एक ऐसी बीमारी है जो एक अति सक्रिय प्रतिरक्षा प्रणाली के परिणामस्वरूप होती है और त्वचा पर चकत्ते से प्रकट होती है।

त्वचा विशेषज्ञ ने बताया कि अतिरिक्त त्वचा कोशिकाएं लाल धब्बे बनाती हैं जो खुजली और कभी-कभी पूरे शरीर पर होती हैं।

उन्होंने बताया कि सोरायसिस एक पुरानी लम्बी चलने वाली बीमारी है जो अक्सर आती और जाती है। सोराइसिस में त्वचा के किसी भी हिस्से में बीमारी हो सकती है जैसे सर में नाख़ून में जोड़ो में अथवा हाथ पैर में हो सकती है।

कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा एस एस अग्रवाल एव अस्थमा रोग विशेषज्ञ डा वीरेन्द्र सिंह तथा मेजर जनरल डा विजय सारस्वत ने सोरायसिस बीमार के प्रति लोगो में जागरूकता के लिये एक पोस्टर का विमोचन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 30 million people have to deal with Psoriasis disease in India: Dr Mathur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे