वाराणसी में 7 मार्च को 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 30 लाख से अधिक वोटर, जानिए विस्तार से

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 6, 2022 08:04 PM2022-03-06T20:04:45+5:302022-03-06T20:10:01+5:30

वाराणसी में इस बार 18 वर्ष के आयु के 44 हजार 318 मतदाता पहली बार अपने वोट का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इस बार विधानसभा क्षेत्रवार जिले में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर पर ही वोटिंग की सुविधा दी है।

More than 30 lakh voters will decide the fate of 70 candidates in Varanasi on March 7 | वाराणसी में 7 मार्च को 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 30 लाख से अधिक वोटर, जानिए विस्तार से

वाराणसी में 7 मार्च को 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 30 लाख से अधिक वोटर, जानिए विस्तार से

Highlights7 मार्च को वाराणसी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे कुल 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 30 लाख 80 हजार 840 मतदाता करेंगेवाराणसी के वोटर लिस्ट में इस बार कुल 199 थर्ड जेंडर भी जुड़े हैं

वाराणसी: यूपी चुनाव 2022 के सातवें चरण में पूर्वांचल के केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिले में 3371 बूथों पर वोटिंग होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र की ओर रवाना कर दिया है।

6 मार्च की शाम तक सभी बूथों पर पीठासीन अधिकारी समेत तमाम निर्वाचन कर्मचारी मोर्चा संभाल लिये हैं। इसके साथ ही वाराणसी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करान के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अद्ध सैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस मौके पर जानकारी दी है कि 7 मार्च को वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे कुल 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 30 लाख 80 हजार 840 मतदाता अपने मत प्रयोग के द्वारा करेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया है कि नई मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु वाले नए मतदाता, बुजुर्ग, दिव्यांग और थर्ड जेंडरों की संख्या बढ़ी है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 5 से 7 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से मतदाता बनाए गए थे। नए वोटरों के नाम-पते के भौतिक सत्यापन के परिणाम स्वरूप नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिये गये हैं।

वाराणसी जिले में पहले कुल मतदाताओं की संख्या 30,29, 215 थी, जो नई सूची जारी होने के साथ बढ़कर 30 लाख 80 हजार 840 हो गई है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 16 लाख 80 हजार 361 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 290 दर्ज की गई है।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार पुरुष मतदाताओं की संख्या में 27 हजार 151 और महिलाओं की संख्या 24 हजार 430 की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा वाराणसी के वोटर लिस्ट में 199 थर्ड जेंडर भी जुड़े हैं।

वहीं 18 वर्ष के आयु के 44 हजार 318 मतदाता पहली बार अपने वोट का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इस बार विधानसभा क्षेत्रवार जिले में 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर पर वोटिंग की सुविधा दी है। ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 1247 है, जिन्हें निर्वाचन आयोग घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाएंगा।

चुनावी ड्यूटी में लगे वाराणसी जिले से संबंधित कुल 5969 सरकारी कर्मचारियों का वोट पहले ही ले लिया गया है। वहीं डाक से मिलने वाले वोटों के साथ कुल 7216 वोट बैलेट बाक्स में पहले ही बंद हो चुके हैं।

वाराणसी की कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ और मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है। विधानसभा क्षेत्र पिंडरा में कुल बुथ की संख्या 432 है, जिसपर कुल 3,72,639 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

अजगरा विधानसभा क्षेत्र में कुल बुथ हैं 434 और मतदाता हैं 3,72,512, वहीं रोहनिया के 461 बुथों पर कुल 4,07,917 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वाराणसी शहर उत्तरी में बुथों की संख्या 439 है और मतदाताओं की संख्या 4,26,787 है।

इसके अलावा शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 बुथ पर 3,73,296 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बात करें शहर दक्षिणी की तो इसमें वाराणसी का मुख्य शहर आता है। बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी इस विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां पर कुल बुथ 345 हैं, जिसपर कुल 3,23,470 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

वाराणसी के कैंटोमेंट क्षेत्र में कुल बुथों की संख्या 458 है और मतदाताओं की संख्या 4,58,925 है। वाराणसी के आठवें और अंतिम विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी में कुल 400 बुथ बने हैं, जिनपर 3,45,294 वोटर प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला करेंगे। 

Web Title: More than 30 lakh voters will decide the fate of 70 candidates in Varanasi on March 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे