जम्मू में 28 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
By भाषा | Updated: September 18, 2021 10:31 IST2021-09-18T10:31:55+5:302021-09-18T10:31:55+5:30

जम्मू में 28 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
जम्मू, 18 सितंबर जम्मू के बाहरी इलाके में स्थानीय प्रशासन ने 28 एकड़ से अधिक की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त अंशुल गर्ग के निर्देश पर एक टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और घोमनहासन गांव में 14.89 एकड़ की सरकारी जमीन हासिल की। टेडा गांव में 13 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी।
उन्होंने बताया कि चौवडी गांव से भी तीन एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।