दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:41 PM2021-04-18T23:41:29+5:302021-04-18T23:41:29+5:30

More than 25 thousand new cases of Kovid-19 in Delhi, 161 more patients died | दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई।

संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है।

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से मिली।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 161 और मरीजों की मौत हो गई।

इससे एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी।

ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिनमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं। वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी।

घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है जो शनिवार को 32,156 थी, जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है जो एक दिन पहले 11,235 थी।

इसमें कहा गया कि दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध 17,514 बिस्तरों में से 3,627 खाली हैं।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 100 से कम आईसीयू बिस्तर खाली बचे हैं।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में से कम से कम 7,000 बिस्तरों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली सरकार यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर और स्कूलों में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ 6,000 बिस्तरों का इंतजाम करेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की ‘‘अत्यंत कमी’’ का सामना कर रही है और आरोप लगाया कि दिल्ली का कोटा दूसरे राज्यों में "भेजा" जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह दैनिक आधार पर 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ‘‘निर्बाध’’ आपूर्ति सुनिश्चित करें और आपूर्तिकर्ता इनोक्स से ऑक्सीजन की 140 मीट्रिक टन आपूर्ति बहाल करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 25 thousand new cases of Kovid-19 in Delhi, 161 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे