दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:37 PM2021-04-11T23:37:13+5:302021-04-11T23:37:13+5:30

More than 17 lakh people get vaccine first, 3.5 lakh people get second dose in Delhi | दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली

दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के हालिया बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 20,70,868 लोगों की टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 17,12,109 लोगों की टीके की पहली खुराक जबकि 3,58,759 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

रविवार को शाम छह बजे तक 64,943 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार टीके की पहली खुराक 59,518 लोगों को जबकि 5,425 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। यहां रविवार को 45-59 आयु वर्ग के 42,841 लोगों की टीके की खुराक दी गई।

आंकड़ों में बताया गया कि इस दौरान आंशिक प्रतिकूल प्रभाव के भी पांच मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 17 lakh people get vaccine first, 3.5 lakh people get second dose in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे