सीबीएसई की कक्षा 10वीं के 16,000 से ज्यादा छात्रों को अब भी नतीजे का इंतजार
By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:22 IST2021-08-03T20:22:32+5:302021-08-03T20:22:32+5:30

सीबीएसई की कक्षा 10वीं के 16,000 से ज्यादा छात्रों को अब भी नतीजे का इंतजार
नयी दिल्ली, तीन अगस्त केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मुताबिक 10वीं कक्षा के 16,000 से ज्यादा छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार करना होगा क्योंकि उनके अंकों को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
सीबीएसई ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के लिए परिणाम की घोषणा कर दी। हालांकि 16,639 छात्र-छात्राओं के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। सीबीएसई ने उनके परिणाम के लिए कोई समय-सीमा नहीं बतायी है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘या तो इन छात्रों के कुछ विषयों के अंकों के संबंध में आंकड़े उपलब्ध नहीं थे या स्कूलों द्वारा गणना में कुछ त्रुटियां थीं जिससे परिणाम तैयार करने के लिए पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्कूलों को छात्रों के अंक फिर से भेजने के लिए कहा गया है और उनका परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।’’
कोविड-19 की दूसरी खतरनाक लहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं। कक्षा 10वीं के 16,000 से ज्यादा छात्रों को जहां अपने परिणाम का इंतजार है वहीं सीबीएसई ने पिछले सप्ताह 12वीं के करीब 65,000 छात्रों के परिणाम भी रोक दिए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।