भारत में अब तक 135 करोड़ से अधिक कोविड-रोधी टीके लगाए गए
By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:39 IST2021-12-15T23:39:56+5:302021-12-15T23:39:56+5:30

भारत में अब तक 135 करोड़ से अधिक कोविड-रोधी टीके लगाए गए
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर देश में लोगों को दी गई कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 135 करोड़ के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे तक 53,84,094 से अधिक खुराक दी गईं और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था। इसके बाद, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।
टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था।
देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था। सरकार ने फिर एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।