हावड़ा के एक बाजार में आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक; ईद में व्यापारियों ने अधिक माल स्टाक किया था, लाखों का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2023 14:31 IST2023-04-19T14:22:53+5:302023-04-19T14:31:09+5:30

 एक अधिकारी ने कहा कि आग उलूबेरिया थाना क्षेत्र के छंगेल के लुडलो बाजार में आधी रात के आसपास लगी थी।  आग तेजी से फैल गई जिसमें 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।

More than 100 shops gutted in a Howrah market fire Traders had stocked more goods | हावड़ा के एक बाजार में आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक; ईद में व्यापारियों ने अधिक माल स्टाक किया था, लाखों का नुकसान

तस्वीरः PTI

Highlightsआग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।अधिकारियों ने कहा कि आग से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।व्यापारियों ने कहा कि ईद के कारण माल का स्टॉक किया था और आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हावड़ाः पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक बाजार में भीषण आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। व्यापारियों को कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है क्योंकि ईद के मद्देनजर अधिक माल का स्टॉक किया हुआ था।

 एक अधिकारी ने कहा कि आग उलूबेरिया थाना क्षेत्र के छंगेल के लुडलो बाजार में आधी रात के आसपास लगी थी।  आग तेजी से फैल गई जिसमें 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

अधिकारी ने कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जांच के बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा। घटना के कारण हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। कारोबारियों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ईद के कारण बिक्री में वृद्धि की उम्मीद में दुकानों में काफी माल डाला था। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। 

Web Title: More than 100 shops gutted in a Howrah market fire Traders had stocked more goods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे