निजी ट्यूशन लेने वाले छात्रों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक का इजाफा: रिपोर्ट

By भाषा | Published: November 17, 2021 06:03 PM2021-11-17T18:03:28+5:302021-11-17T18:03:28+5:30

More than 10% increase in the number of students taking private tuitions: Report | निजी ट्यूशन लेने वाले छात्रों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक का इजाफा: रिपोर्ट

निजी ट्यूशन लेने वाले छात्रों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक का इजाफा: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 17 नवंबर महामारी के पहले के समय (2018) से लेकर अब तक के दौरान ट्यूशन पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की संख्या में 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। बुधवार को जारी हुई वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) 2021 में यह जानकारी सामने आई।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बच्चों के लिए घर पर पढ़ाई के माध्यम पिछले एक साल में कम हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया, “अखिल भारतीय स्तर पर 2018 में 30 प्रतिशत से कम बच्चे निजी ट्यूशन लेते थे। 2021 में यह अनुपात 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। यह अनुपात सभी प्रकार के स्कूलों, कक्षाओं, लड़कों और लड़कियों में बढ़ा है।”

रिपोर्ट में कहा गया कि केरल को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। एएसईआर की 16वीं रिपोर्ट में कहा गया कि ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि सबसे ज्यादा वंचित परिवारों में देखी गई।

यह रिपोर्ट 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किये गए सर्वेक्षण पर आधारित है। कुल 76,706 घरों और पांच से 16 साल के 75,234 बच्चों के बीच यह सर्वेक्षण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 10% increase in the number of students taking private tuitions: Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे