पीएम मोदी के जन्मदिन पर तूफानी रफ्तार से टीकाकरण, दोपहर 1.30 बजे तक लगाई गई 1 करोड़ से ज्यादा डोज

By विनीत कुमार | Updated: September 17, 2021 14:35 IST2021-09-17T14:03:22+5:302021-09-17T14:35:03+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दो करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके के डोज देश भर में लगाए जाने का लक्ष्य है। इस क्रम में दोपहर 1.30 बजे तक एक करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।

More than 1 Crore covid vaccine Jabs till 1:30 PM on pm Narendra Modi birthday | पीएम मोदी के जन्मदिन पर तूफानी रफ्तार से टीकाकरण, दोपहर 1.30 बजे तक लगाई गई 1 करोड़ से ज्यादा डोज

दोपहर 1.30 बजे तक कोविड वैक्सीन के एक करोड़ से ज्यादा डोज (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, दिन भर में वैक्सीन के 2 करोड़ डोज का है लक्ष्यप्रधानमंत्री मोदी आज 71 साल के हो गए, देश भऱ में मेगा टीकाकरण अभियान जारी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1.30 बजे तक देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। एक सीनियर स्वास्थ्य अधकारी के अनुसार 17 सितंबर को दोपहर तक प्रति मिनट 42 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा रहे थे।

दरअसल पीएम मोदी के 71 साल के होने के मौके पर 2 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। ऐसे में कोविन ऐप में रियल टाइम टीकाकरण के डेटा के लिए अलग से एक टिकर जोड़ा गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रमुख आरएस शर्मा ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीके लगाने वालों के अथक प्रयासों का जश्न मनाते हुए हमने वास्तविक समय में होने वाले टीकाकरण को दिखाने के लिए एक टिकर जोड़ा है। हम वर्तमान में प्रति मिनट 42,000 से अधिक टीकाकरण / या प्रति सेकेंड 700 टीकाकरण कर रहे हैं।'


इससे पहले 27 अगस्त को देश में 1.03 करोड़ डोज लगाए गए थे। वहीं, 31 अगस्त को 1.33 करोड़ वैक्सीन देश में लगी थी जबकि 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए।

बहरहाल, ये पहली बार होगा जब जब देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा एक दिन में दो करोड़ को पार कर जाएगा। वहीं, चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक डोज लगाए गए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा सेवा समर्पण कैंपन 20 दिनों के लिए भी चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज से हुई है।

कुछ राज्यों ने भी आज बड़ी संख्या में टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। बिहार सरकार ने 30 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने का आज लक्ष्य रखा है। वहीं मध्य प्रदेश में मेगा टीकाकरण अभियान जारी है। इसके अलावा कर्नाटक में 30 लाख, असम में 8 लाख, गुजरात में 35 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

Web Title: More than 1 Crore covid vaccine Jabs till 1:30 PM on pm Narendra Modi birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे