Weather Update: उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में आगे हो सकती है और भी बारिश, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

By आजाद खान | Updated: July 11, 2023 21:37 IST2023-07-11T21:22:50+5:302023-07-11T21:37:56+5:30

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) उत्तर भारत के कई इलाकों में आगे भी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, सोमवार की तुलना में आगे कम बारिश होने की संभावना है।

More rain may occur parts of North-West IMD issued warning | Weather Update: उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में आगे हो सकती है और भी बारिश, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआईएमडी ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में आगे भी बारिश हो सकती है। इससे पहले सोमवार को हुई बारिश ने पूरे उत्तर भारत में भारी तबाही मचाई है।

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम ऐसे ही रह सकता है और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में वर्षा जारी रह सकती है।  

यही नहीं आने वाले कुछ दिनों तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और बिहार सहित पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बारिश और भूस्खलन का भयानक मंजर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है जहां अचानक आई बाढ़ से कई घर तबाह हो गए है। राज्य के कई इलाकों में भारी जलजमाव हुआ था जिससे जनजीवन पर बुरा असर भी पड़ा था। 

आईएमडी ने क्या कहा है

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि उत्तर भारत में बारिश जारी रहेगी। विभाग का कहना है कि सोमवार की तुलना में आगे यहां कम तीव्रता में बारिश होगी। बता दें ये बारिश उन फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी जहां पर वर्षा होने वाली है, लेकिन लोगों को इस बात की चिंता है कि बारिश के बाद आने वाले बाढ़ और भूस्खलन से कैसे वे सामना करेंगे। 

सोमवार को हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है

बता दें कि सोमवार की बारिश ने पूरे उत्तर भारत में भारी तबाही मचाई है। इस कारण पूरे उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर बाढ़ और भूस्खलन की घटना देखने को मिली है। बाढ़ के कारण संपत्ति और बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान हुआ है। यही नहीं भूस्खलन के कारण सड़क और रेलवे भी प्रभावित हुआ है। 

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि जारी बारिश के कारण आगे भी बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। 
 

Web Title: More rain may occur parts of North-West IMD issued warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे