मंगलौर विश्वविद्यालय में और अफगान विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण, आना अनिश्चित

By भाषा | Updated: August 25, 2021 11:30 IST2021-08-25T11:30:19+5:302021-08-25T11:30:19+5:30

More Afghan students registered in Mangalore University, arrival uncertain | मंगलौर विश्वविद्यालय में और अफगान विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण, आना अनिश्चित

मंगलौर विश्वविद्यालय में और अफगान विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण, आना अनिश्चित

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच, मंगलौर विश्वविद्यालय के अगले सत्र के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराने वाले अफगान विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है। हालांकि, विश्वविद्यालय में सूत्रों ने कहा कि यह साफ नहीं है कि क्या विश्वविद्यालय में पहले से नामांकित विद्यार्थी देश में अस्थिर स्थिति को देखते हुए समय पर परिसर पहुंच सकेंगे। कुलपति पी एस यदापतितया ने कहा कि इस साल विश्वविद्यालय में 350 आवेदकों में से 156 आवेदनों को पंजीकरण के लिए अंतिम रूप दिया जा चुका है। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने पीएचडी के लिए, 111 ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए और 31 ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया है। यदापतितया ने कहा, “लेकिन हम निश्चित नहीं हैं कि अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थी समय पर पाठ्यक्रमों में शामिल हो पाएंगे या नहीं। अगर उन्हें अनुमति दी जाती है, तो उनके देर से आने की संभावना है।’’ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (मूल्यांकन), प्रोफेसर पीएल धर्म ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में 53 अफगान छात्र हैं, जिनमें 22 पीएचडी पाठ्यक्रम, 13 स्नातकोत्तर और 18 स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के छात्र यहां पाठ्यक्रम का चयन कर रहे हैं क्योंकि संस्थान ने उनकी अधिकतर आवश्यकताओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है और विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी इस प्रक्रिया में ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More Afghan students registered in Mangalore University, arrival uncertain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे