लाइव न्यूज़ :

मोरबी हादसे को देखते हुए मैंने 5 यात्राएं स्थगित कर दी, बोले अशोक गहलोत- मुझे दुख हुआ पीएम कार्यक्रम कर रहे थे

By अनिल शर्मा | Updated: November 1, 2022 10:43 IST

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पीड़ितों से मिलकर आया हूं। दाह-संस्कार में भी गया। मैं भाजपा पर आरोप लगाना नहीं चाहता। यह गुजरात सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि जांच कराएं और जो तथ्य सामने आएं, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे।

Open in App
ठळक मुद्देअशोक गहलोत ने कहा,  मुझे दुख हुआ की PM कार्यक्रम कर रहे थे।राजस्थान सीएम ने कहा कि हमारी 5 यात्राएं थीं लेकिन सभी रद्द कर दिए।रविवार शाम पुल टूटने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 134 हो गई है।

अहमदाबादः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज हमारी 5 यात्रा निकलने वाली थी लेकिन मोरबी हादसे को देखते हुए सभी यात्रा स्थगित कर दी। अशोक गहलोत ने हादसे के बीच भाजपा के कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें दुख हुआ कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम कर रहे थे। 

अशोक गहलोत ने कहा,  मुझे दुख हुआ की PM कार्यक्रम कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि मोरबी हादसे को देखते हुए BJP अपने कार्यक्रम स्थगित करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में की जानी चाहिए। ताकि देशवासियों को सही जानकारी मिल सके। गलती या चूक कहां हुई है।

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पीड़ितों से मिलकर आया हूं। दाह-संस्कार में भी गया। मैं भाजपा पर आरोप लगाना नहीं चाहता। यह गुजरात सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि जांच कराएं और जो तथ्य सामने आएं, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे।

उधर, दिग्विजय सिंह ने मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की मांग की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मोरबी का दौरा किया।

राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक यादव ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार शाम पुल टूटने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 134 हो गई है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इस आपदा के लिए सरकार जिम्मेदार है और मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज मोरबी का दौरा करेंगे। पुलिस ने सोमवार को पुल का प्रबंधन करने वाले ‘ओरेवा’ समूह के चार लोगों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया। ब्रिटिश-युग के इस पुल का रखरखाव और संचालन का काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

टॅग्स :अशोक गहलोतगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत