उप्र विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से
By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:49 IST2021-08-02T19:49:13+5:302021-08-02T19:49:13+5:30

उप्र विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से
लखनऊ, दो अगस्त उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा। इस आशय का निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।
सरकारी बयान के अनुसार, 2021 में उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद का यह दूसरा सत्र होगा।
बयान में कहा गया है कि उप्र विधानमंडल का पिछला सत्र 18 फरवरी को शुरू हुआ था और विधानसभा और विधान परिषद की अंतिम बैठक 4 मार्च को हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।