नई दिल्ली, 23 जुलाईः शुक्रवार (20 जुलाई) को अविश्वास प्रस्ताव पर दिनभर हुई सदन की कार्यवाही के बाद सोमवार को फिर संसद बैठेगी। इस दौरान फिर से राहुल गांधी के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को लेकर हंगामे के आसार हैं। सोमवार को सत्ता पक्ष राहुल गांधी को घेरने और उनसे माफी मंगवाने के लिए दलीलें रख सकता है। दूसरी ओर राहुल गांधी के बदले तेवर से जोश में आई कांग्रेस मॉनसून सत्र में मोदी सरकार पर हमले के लिए एक भी मौका जाने देने के मूड में नहीं है। एक ओर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी का साथ ना देने वाली शिवसेना है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हुई तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी)। ऐसे में सदन में लंबित बिलों पर चर्चा से ज्यादा सियासत देखे जाने की चर्चा है। मोदी सरकार के लिए यह सत्र बेहद अहम है। पढ़िए मॉनसून सत्र की लाइव अपडेट-
Monsoon Session of 23rd July Parliament Proceedings Live Updates in Hindi
- गहमागहमी के बीच सदन की कार्यवाही जारी रही।
- मॉनसून सत्र बीच में छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों की विदेश यात्रा पर निकले।
- राफेल डील पर विशेषाहनन प्रस्ताव का लोकसभा में नोटिस देगी कांग्रेस। चल रहा है सोच-विचार। अगले 24 घंटे में पीएम के खिलाफ नोटिस दे सकती है कांग्रेस
- संसद में बिहार के माधेपुरा के सांसद राजेश रंजन (पप्पु यादव) ने मुजफ्फरपुर के शेल्टर हाउस में रेप के मामले को उठाया।
- टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा, पीएम ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया। कुछ नहीं बदला। हमारे पास प्रदर्शन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
- राजस्थान में हुई घटना ने मुझे अचंभित नहीं किया। राजस्थान पुलिस ने गोरक्षों की सहायता की। वहां गोरक्षक और पुलिस एक साथ हैं।
- बैठक शुरू होने से पहले संसद के बाहर टीडीपी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिया धरना
- विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सरकार कई घटनाओं को बढ़ावा दे रही है, जो देश के हित में नहीं है। यह मुद्दा आज फिर संसद में उठाया जाएगा।
- बीजेपी के चार सांसदों ने राहुल गांधी के विश्वास प्रस्ताव कि गए भाषा के खिलाफ नोटिस दी है।
- इससे पहले नो अविश्वास प्रस्ताव के बाद सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री ने जुमला दोहराना और कुछ असंगत आंकड़ा पढ़ना जारी रखा। अर्थव्यवस्था की हालत और लोगों की रोजी रोटी की स्थिति जगजाहिर सच्चाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगियों का ही इस सरकार में कोई विश्वास नहीं है।
- हमने राफेल सौदे, नीरव मोदी आदि पर पीएम मोदी को प्रश्न पूछे लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया। उनका भाषण 'ड्रामाबाजी' था। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए कुछ भी नहीं कहा। वह हमें बस इतान बता रहे थे कि पिछली सरकार ने क्या किया है और उसकी सरकार ने 4 वर्षों में क्या किया है: एम खड़गे, कांग्रेस
- राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को गले से उन्हें अच्छे से ज्यादा नुकसान मिला है। ये काम संसद के गरिमा के खिलाफ भी था: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
राहुल की 'जादू की झप्पी' और पीएम मोदी के भाषण से लेकर अविश्वास प्रस्ताव गिरने तक की हर अपडेट
सदन में अब भी मॉब लिंचिंग, तीन तलाक, आरटीआई संशोधन इत्यादि विधेयक को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। संसद का मॉनसून सत्र 2018 बुधवार (18 जुलाई) से शुरू हुई थी। यह 10 अगस्त तक चलेगी।