राजस्थान में दस दिन से एक जगह ठहरा है मानसून

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:59 IST2021-06-29T15:59:18+5:302021-06-29T15:59:18+5:30

Monsoon has stayed at one place in Rajasthan for ten days | राजस्थान में दस दिन से एक जगह ठहरा है मानसून

राजस्थान में दस दिन से एक जगह ठहरा है मानसून

जयपुर, 29 जून लगभग दो सप्ताह पहले राजस्थान में दस्तक दे चुका मानसून पिछले दस दिन से एक ही जगह ठहरा है तथा इसके पांच-छह दिन आगे बढ़ने का अनुमान नहीं है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की उतरी सीमा मंगलवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है, यानी यह पिछले दस दिनों से स्थिर है। इसके अनुसार आगामी पांच-छह दिन राज्य में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने 18 जून को राज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से से राजस्थान में दस्तक दी। मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के उदयपुर व झालावाड़ जिलों से गुजर रही है।

इस बीच राज्य में अगले 24 में राज्य के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि राज्य के अधिकांश स्थानों पर आगामी चार- पांच दिन बारिश की संभावना नहीं है और मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा व अपेक्षाकृत धूल भरी हवाएं चलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon has stayed at one place in Rajasthan for ten days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे