राजस्थान में मानसून के और आगे बढ़ने की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:10 IST2021-07-10T21:10:33+5:302021-07-10T21:10:33+5:30

Monsoon expected to advance further in Rajasthan | राजस्थान में मानसून के और आगे बढ़ने की उम्मीद

राजस्थान में मानसून के और आगे बढ़ने की उम्मीद

जयपुर, 10 जुलाई दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगामी चौबीस घंटे में राजस्थान में और आगे बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर जिलों से गुजर रही थी जिसके आगे बढ़ने के अनुकूल परिस्थितियां हैं।

विभाग ने बताया कि इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

इसके अनुसार शनिवार को जयपुर, बूंदी, टोंक व डबोक में क्रमश: 23.4 मिमी., 17.5 मिमी., 2 मिमी. व 0.8 मिमी. बारिश हुई।

जबकि बीकानेर 43.5 डिग्री सेल्सियस डिग्री अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा। अधिकतम तापमान गंगानगर में 43.3 डिग्री व पाली में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monsoon expected to advance further in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे