Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला सामने आया, देश में कुल संख्या हुई 8

By रुस्तम राणा | Published: August 2, 2022 02:09 PM2022-08-02T14:09:04+5:302022-08-02T14:14:59+5:30

इस ताजा केस के सामने आने के बाद केरल में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जबकि पूरे देश में इसके अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं। 

Monkeypox Kerala Reports 5th Case, 8 In India So Far | Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला सामने आया, देश में कुल संख्या हुई 8

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला सामने आया, देश में कुल संख्या हुई 8

Highlights30 वर्षीय संक्रमित शख्स पिछले महीने ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा थामलप्पुरम जिले में एक अस्पताल में चल रहा है उसका इलाजराज्य में मंकीपॉक्स के पहले रोगी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है

तिरुवनंतपुरम:केरल में मंकीपॉक्स से हुई एक युवक की मौत के कुछ दिनों बाद मंगलवार को फिर एक व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 30 वर्षीय संक्रमित शख्स पिछले महीने ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा है। इस केस के सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है। जबकि पूरे देश में इसके अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं। 

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि व्यक्ति 27 जुलाई को कालीकट हवाई अड्डे पर विमान से उतरा था और मलप्पुरम जिले में एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मंत्री ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है। व्यक्ति के माता-पिता और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला है। मंत्री ने कहा कि मंकीपॉक्स के पहले रोगी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अन्य की हालत स्थिर है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य के त्रिशूर जिले में बीस लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के आठ मामले सामने आए हैं और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव निगरानी की जा रही है। 

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंकीपॉक्स से जुड़े पूरक सवालों का जवाब देते हुए मांडविया ने यह भी कहा कि इससे घबराने या डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह कोविड-19 बीमारी की तरह तेजी से नहीं फैलती है बल्कि बहुत नजदीकी संपर्क में आने पर ही यह संक्रमण फैलता है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Monkeypox Kerala Reports 5th Case, 8 In India So Far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे