बदरपुर ताप विद्युत केंद्र में घुसी मॉनिटर छिपकली को बचाया गया

By भाषा | Updated: June 14, 2021 19:42 IST2021-06-14T19:42:38+5:302021-06-14T19:42:38+5:30

Monitor lizard that entered Badarpur thermal power station was rescued | बदरपुर ताप विद्युत केंद्र में घुसी मॉनिटर छिपकली को बचाया गया

बदरपुर ताप विद्युत केंद्र में घुसी मॉनिटर छिपकली को बचाया गया

नयी दिल्ली, 14 जून बदरपुर ताप विद्युत केंद्र (बीटीपीएस) में एक शौचालय में चार फुट लंबी मॉनिटर लिजर्ड (जंगली छिपकली) घुस गई, जिससे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार रात परिसर में इस छिपकली को देखा और अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने वन्यजीव संरक्षण एनजीओ, ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ से संपर्क किया।

एनजीओ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एनजीओ की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। मॉनिटर छिपकली को वाहन में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने में टीम को लगभग 30 मिनट का समय लगा। बीटीपीएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मॉनिटर छिपकली को बिजलीघर से शौचालय में जाते देखा। इतने बड़े जीव को देखना काफी चौंकाने वाला था।’’

एक अन्य घटना में यहां अमेरिकी दूतावास के प्रवेश द्वार-सी के निकट पांच फुट लंबा काले सिर वाला रॉयल सांप पाया गया। वन्यजीव एसओएस बचाव दल द्वारा सांप को सावधानी से निकाला गया और बाद में उसे प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Monitor lizard that entered Badarpur thermal power station was rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे