लोकसभा चुनाव में धनबल का बोलबाला, अब तक 2504 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी

By नितिन अग्रवाल | Updated: April 15, 2019 04:22 IST2019-04-15T04:22:21+5:302019-04-15T04:22:21+5:30

लोकसभा चुनाव 2019ः नकद, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी से चुनाव प्रभावित करने की आशंका। गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक जब्ती

money power in the Lok Sabha elections, so far more than 2504 crores worth of seizures | लोकसभा चुनाव में धनबल का बोलबाला, अब तक 2504 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी

लोकसभा चुनाव में धनबल का बोलबाला, अब तक 2504 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी

Highlightsदेशभर में 48804 किलो से अधिक ड्रग्स पकड़े गए. जिनकी कीमत 1100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गईआयोग के अनुसार अभी तक सोना-चांदी जैसी बहूमूल्य धातुएं भी भारी मात्रा में बरामद की गई है.

लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए नेता सियासी हथकंड़ों के अलावा धनबल का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. 6 चरणों का चुनाव अभी बाकी है लेकिन देशभर में 2504 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी, ड्रग्स, शराब और सोना-चांदी और दूसरी चीजें बरामद की जा चुकी हैं. कहा जा रहा है कि इनका इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जाना था.

चुनाव आयोग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार देशभर में 48804 किलो से अधिक ड्रग्स पकड़े गए. जिनकी कीमत 1100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई. इसके अलावा 207 करोड़ रुपए कीमत की 104 लाख लीटर शराब और 500 करोड़ रुपए मूल्य की सोना चांदी जैसी कीमती धातुएं और 647 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है. सबसे अधिक कीमत की बरामदगी गुजरात (517 करोड़), तमिलनाडु (479 करोड़), दिल्ली (398 करोड़) और आंध्रप्रदेश (216 करोड़) में की गई.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5.6 करोड़ मूल्य के 14678 किलो ड्रग्स और लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य की 26 लाख लीटर शराब पकड़ी गई. हालांकि सबसे ज्यादा कीमत के ड्रग्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रह राज्य गुजरात में बरामद किए गए. वहां 123 किलो ड्रग्स पकड़े गए. जिनकी कीमत 500 करोड़ रुपये आंकी गई है. शराब पर प्रतिबंध के बावजूद लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की 3.39 लाख लीटर शराब भी यहां बरामद हुई. राजधानी दिल्ली में लगभग 249 और पंजाब में भी 150 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स इस चुनाव के दौरान बरामद किए गए. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अभी तक 647 करोड़ रुपये नकदी भी कड़ी गई है. जिसमें से सबसे अधिक 183 तमिलनाडु और 137 करोड़ आंध्रप्रदेश से बरामद किए गए. इसके बाद तेलंगाना (68 करोड़), उत्तरप्रदेश (35 करोड़), दिल्ली (32.5 करोड़) और कर्नाटक (30 करोड़) में सबसे ज़्यादा नकदी पकड़ी गई.

आयोग के अनुसार अभी तक सोना-चांदी जैसी बहूमूल्य धातुएं भी भारी मात्रा में बरामद की गई है. इसकी कीतम 500 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. जिसमें से 248 करोड़ रुपए मूल्य की धातु अकेले तमिलनाडु से बरामद हुई. 68 करोड़ रुपए की यूपी, 44 करोड़ रुपए की महाराष्ट्र और 33 करोड़ रुपए से अधिकी की कीमती धातु आंध्रप्रदेश में बरामद की गई.

चुनाव के दौरान की गई बरामदगी

राज्यकुल बरामदगीशराब (लाख ली.)ड्रग्स (किलो)नकद
गुजरात5173.39123.865.96
तमिलनाडु4791.89-183
दिल्ली3980.71-32.54
आंध्रप्रदेश21626.19-137
महाराष्ट्र10926.151467839
मध्यप्रदेश35.4526.15663514.23
उत्तप्रदेश16214.341881435.53
देशभर से250410448804647.54

Web Title: money power in the Lok Sabha elections, so far more than 2504 crores worth of seizures