Money laundering case: आप आएंगे या फिर हमें आना पड़ेगा, ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा आठवां नोटिस

By एस पी सिन्हा | Published: January 13, 2024 04:58 PM2024-01-13T16:58:40+5:302024-01-13T17:13:09+5:30

Money laundering case: झारखंड में हुए जमीन घोटाले की आंच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी मुख्यमंत्री हेमंत को अब तक सात समन भेज चुकी है। 

Money laundering case ED writes to Jharkhand CM Soren You will come or we will have to come ED sent eighth notice to Jharkhand Chief Minister Hemant Soren | Money laundering case: आप आएंगे या फिर हमें आना पड़ेगा, ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा आठवां नोटिस

file photo

Highlightsपत्र को ईडी का 8वां समन माना जा रहा है।16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब देने के साथ हाजिर होने को कहा है।सात समन भेजने के बावजूद मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

Money laundering case: ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर पूछा है कि वे ईडी के समक्ष पेश होंगे या ईडी को ही उनके पास आना होगा। इस पत्र को ईडी का 8वां समन माना जा रहा है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब देने के साथ हाजिर होने को कहा है।

दरअसल, झारखंड में हुए जमीन घोटाले की आंच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी मुख्यमंत्री हेमंत को अब तक सात समन भेज चुकी है। ईडी की तरफ से सात समन भेजने के बावजूद मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

सातवें समन के बाद भी जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे तो ईडी ने उन्हें पत्र लिखकर पूछा है कि सात समन भेजने के बावजूद वे पूछताछ के लिए उपस्थित क्यों नहीं हुए? ईडी ने अपने पत्र में कहा है कि या तो हेमंत ईडी के सामने पेश हों नहीं तो ईडी को खुद आना पड़ेगा।

बता दें कि ईडी ने पिछले महीने को जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ की जगह, वक्त, तारीख बताने को कहा था। ईडी ने अपने पत्र में कहा था कि हेमंत सोरेन इस मामले में जांच अधिकारी को अपनी सुविधानुसार तारीख, स्थान आदि के बारे में सूचित करें ताकि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनका बयान दर्ज किया जा सके। ईडी ने मुख्यमंत्री से 31 दिसंबर 2023 तक जवाब मांगा था।

ईडी ने यह भी चेताया था कि यदि इस बार भी सोरेन बयान देने के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो एजेंसी धन शोधन रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करने पर विवश होगी। इस दौरान लगातार दोनों तरफ से पत्राचार हो रहा है। मुख्यमंत्री की तरफ से अब तक पत्र भेजकर ही जवाब दिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार ईडी ने जवाब के साथ उपस्थित होने को भी कहा है।

English summary :
Money laundering case ED writes to Jharkhand CM Soren You will come or we will have to come ED sent eighth notice to Jharkhand Chief Minister Hemant Soren


Web Title: Money laundering case ED writes to Jharkhand CM Soren You will come or we will have to come ED sent eighth notice to Jharkhand Chief Minister Hemant Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे