धन शोधन मामला : अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लिया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 23:36 IST2021-12-04T23:36:18+5:302021-12-04T23:36:18+5:30

Money laundering case: Court takes cognizance of chargesheet against Sukesh Chandrashekhar | धन शोधन मामला : अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लिया

धन शोधन मामला : अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लिया

नयी दिल्ली, चार दिसंबर दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के धन शोधन एक मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र का शनिवार को संज्ञान लिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने अंतिम रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और ईडी को मामले में सभी आरोपियों को इसकी प्रतियां देने का निर्देश दिया। आरोपपत्र चंद्रशेखर, पॉल और दीपक रमनानी, प्रदीप रमनानी, कमलेश कोठारी और अवतार सिंह कोचर समेत अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है।

अदालत के सूत्रों के अनुसार, आरोपपत्र करीब 7,000 पृष्ठों का है। सभी आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Money laundering case: Court takes cognizance of chargesheet against Sukesh Chandrashekhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे