धनशोधन मामला: अदालत ने शिवसेना सांसद के सहयोगी को जेल भेजा
By भाषा | Updated: October 6, 2021 00:27 IST2021-10-06T00:27:19+5:302021-10-06T00:27:19+5:30

धनशोधन मामला: अदालत ने शिवसेना सांसद के सहयोगी को जेल भेजा
मुंबई, पांच अक्टूबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को शिवसेना सांसद भावना गवली के सहयोगी सईद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खान को यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सांसद गवली से जुड़े कुछ ट्रस्ट में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित धनशोधन के मामले में 28 सितंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। खान की ईडी हिरासत अवधि मंगलवार को समाप्त होने के बाद उसे यहां विशेष पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने एक रिमांड आवेदन में कहा कि खान ने जांच में सहयोग नहीं किया और धनशोधन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान नहीं की।
ईडी ने कहा कि खान एक प्रभावशाली व्यक्ति है जो जांच से छेड़छाड़ कर सकता है और अदालत से अनुरोध किया कि वह जांच लंबित रहने तक उसे रिहा नहीं करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।