सोशल मीडिया में पैसा और प्रशिक्षण प्राप्‍त 'ई-रावण' बैठे हैं, इनसे सतर्क रहें : अखिलेश

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:31 IST2021-09-17T19:31:57+5:302021-09-17T19:31:57+5:30

Money and trained 'e-Ravana' are sitting in social media, beware of them: Akhilesh | सोशल मीडिया में पैसा और प्रशिक्षण प्राप्‍त 'ई-रावण' बैठे हैं, इनसे सतर्क रहें : अखिलेश

सोशल मीडिया में पैसा और प्रशिक्षण प्राप्‍त 'ई-रावण' बैठे हैं, इनसे सतर्क रहें : अखिलेश

लखनऊ, 17 सितंबर समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्‍तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ‘‘सोशल मीडिया में पैसा और प्रशिक्षण प्राप्त ‘ई-रावण’ बैठे हैं और वे जनता को भ्रमित करने का काम करेंगे, जिससे हमें सतर्क रहना होगा।''

सपा मुख्यालय में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने शुक्रवार को वादा किया, ''समाजवादी पार्टी विश्वकर्मा समाज के सुझावों को घोषणा पत्र में स्थान देगी और समाजवादी सरकार में 17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जायेगा, गोमती नदी के किनारे भव्य विश्वकर्मा मंदिर की स्थापना होगी और विश्वकर्मा समाज को सम्मान मिलेगा।''

उन्‍होंने कहा, ''भाजपा के राज में विश्वकर्मा समाज समेत समाज के सभी वर्गों के लोग अपमानित हुए हैं। कोई बचा नहीं है।''

उन्‍होंने कहा कि '' उत्तर प्रदेश में होने वाला चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है और लोकतंत्र के परीक्षा की भी यह सबसे बड़ी घड़ी है। भाजपा षडयंत्रकारी, झूठ और भ्रम फैलाने वाली पार्टी हैं इससे सावधान रहना है।''

यादव ने आरोप लगाया, ''कोरोना महामारी के दौर में श्रमिक पैदल घर जाने को मजबूर थे, भाजपा ने उद्योगपतियों-अमीरों के लिए हवाई जहाज की सेवा चालू रखी जबकि ट्रेनें और बसें बंद कर दी। कोरोना हवाई जहाज के यात्रियों से आया, लेकिन जनसामान्य को अनाथ छोड़ दिया गया, लाशें गंगा किनारे मिलीं, दुनिया में उनकी तस्वीरें छपीं।''

सपा प्रमुख ने कहा, ''हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो ताकि हर समाज की सही संख्या की जानकारी हो सके तभी उसकी भागीदारी तय हो सकेगी। भाजपा पिछड़ों, गरीबों और दलितों का हक छीनना चाहती है। आरक्षण समाप्त करने की साजिश हो रही हैं, संविधान बचाना है।''

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी को अलीगढ़ का ताला याद रहा, यह याद नहीं कि कितनी कम्पनियों में ताला लग गया और कितने नौजवान बेरोजगार हो गए।

एक अन्‍य बयान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ''उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से जन-धन की व्यापक क्षति हुई है। हजारों एकड़ क्षेत्र जलमग्न हो गए है। किसानों की खड़ी फसल डूब गई है। धान, गन्ना, मक्का, केला, उड़द, बाजरा आदि फसलों को भारी पहुंचा है। भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन बनी हुई है।''

यादव ने आरोप लगाया, ''अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की दिशा में भाजपा सरकार का कोई कदम न उठाना चिंता का विषय है, किसान के मवेशी भी इस संकट में फंसे हैं, बरसात के साथ बीमारियों के दौर भी शुरू हो जाते हैं और वर्षा से जलमग्न इलाकों में पानी निकालने का भी प्रबंध नहीं हो पा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Money and trained 'e-Ravana' are sitting in social media, beware of them: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे