असम के लिए मोदी की बड़ी बड़ी घोषणाएं बड़ा शून्य साबित हुईं: कांग्रेस

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:08 IST2021-03-18T20:08:31+5:302021-03-18T20:08:31+5:30

Modi's big announcements for Assam prove to be big zero: Congress | असम के लिए मोदी की बड़ी बड़ी घोषणाएं बड़ा शून्य साबित हुईं: कांग्रेस

असम के लिए मोदी की बड़ी बड़ी घोषणाएं बड़ा शून्य साबित हुईं: कांग्रेस

गुवाहाटी, आठ मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उनपर कई सवाल दागे और आरोप लगाया कि असम के लिए उनके द्वारा की गयी बड़ी घोषणाएं महज ‘बड़ा शून्य’ साबित हुईं।

कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे देश में असम अपनी संस्कृति, सहिष्णुता, संयम, सदिच्छा एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन पिछले पांच सालों में असम में सत्ता की अपनी तृष्णा को बुझाने के लिए भाजपा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के माध्यम से केवल विभाजन के बीज बोये बल्कि असम की भाषा एवं जमीन पर भी हमला किया। ’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि असम सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन झूठ, एवं धोखा को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल तक विकास के नाम पर असम के लोगों को बस झूठे आश्वासन दे रहे हैं। बड़ी घोषणाएं तो की गयीं लेकिन नतीजा शून्य रहा। ’’

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में असम की बराक घाटी के करीमगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया था।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ पहला प्रश्न दुनिया के सबसे बड़े द्वीप माजुली पर मोदी द्वारा किये गये झूठे वादे के बारे में हैं । द्वीप पर 26 मार्च, 2016 को उन्होंने भाषण दिया था और ब्रह्मपुत्र पर एक पुल बनाने का वादा किया था। आज हम पूछना चाहते हैं कि उस दिशा में क्या हुआ?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब असम विधानसभा चुनाव के मौके पर वे झूठ क्यों बोल रहे हैं और मजूली से लेकर जोरहाट तक 925.47 करोड़ रूपये की लागत से पुल के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं?’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि 2017 में भाजपा ने घोषणा की थी कि ब्रह्मपुत्र के दोनों तटों पर 40,000 करोड़ रूपये की लागत से 1300 किलोमीटर एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन आठ फरवरी, 2021 को राज्य सभा में बताया गया कि असम में कोई एक्सप्रेस बनाने का प्रस्ताव नहीं था। आपने असम के लोगों को क्यों धोखा दिया।

उन्होंने विवादास्पद सीएए को लेकर भाजपा को निशाना पर लेते हुए कहा, ‘‘ आप असम की मूल संस्कृति एवं सभ्यता को नुकसान पहुंचाना क्यों चाहते हैं? मोदी ने पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करने का वादा किया। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तमिलनाडु में सीएस लागू नहीं करेगी लेकिन वह असम में चुप हैं। यह दोहरा मानदंड क्यो है?’’

ग्यारह हजार करोड़ रूपये की 20 परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और मोदी ने ऐसे विकास कार्यों की घोषणा करके वोट बटोरे लेकिन उन्हें अब कूड़ेदान में फेंक दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi's big announcements for Assam prove to be big zero: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे