‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:18 PM2021-01-15T20:18:08+5:302021-01-15T20:18:08+5:30

Modi will flag off eight trains connecting the 'Statue of Unity' to different regions of the country on Sunday | ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से जोड़ने वाली आठ रेलगाड़ियों को रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

नयी दिल्ली, 15 जनवरी गुजरात के केवड़िया स्थित ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी।

वीडिया कांफ्रेंस से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतिकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नयी इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे।

गुजरात में रेल से जुड़ी इन परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

पीएमओ ने बयान में कहा कि इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है। केवड़िया देश का पहला स्टेशन है जिसे हरित इमारत होने का प्रमाण पत्र मिला है।

बयान में कहा गया, ‘‘इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा।’’

पीएमओ ने कहा कि इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will flag off eight trains connecting the 'Statue of Unity' to different regions of the country on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे