मोदी ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर कहा, करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा 'दद्दा' का नाम

By भाषा | Published: August 10, 2021 04:01 PM2021-08-10T16:01:41+5:302021-08-10T16:01:41+5:30

Modi said on changing the name of Khel Ratna award, the name of 'Dadda' will inspire crores of youth | मोदी ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर कहा, करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा 'दद्दा' का नाम

मोदी ने खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर कहा, करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा 'दद्दा' का नाम

महोबा (उत्तर प्रदेश), 10 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर रखे जाने के बाद मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के साथ जुड़ा 'हॉकी के जादूगर' का नाम देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा।

मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की महोबा में डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा ''हम इस मौके पर बुंदेलखंड की एक और महान संतान मेजर ध्यान चंद यानी हमारे दद्दा ध्यानचंद को स्मरण कर रहे हैं। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ओलंपिक में हमारे युवा साथियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बीच खेल रत्न के साथ जुड़ा दद्दा का यह नाम लाखों करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगा।''

उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में भारत के बेहतर प्रदर्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''इस बार हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही अनेक खेलों में दमदार प्रदर्शन करके भविष्य का संकेत भी दे दिया है।''

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गत छह अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखे गये देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' से बदलकर 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi said on changing the name of Khel Ratna award, the name of 'Dadda' will inspire crores of youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे