युवाओं पर बोले मोदी: यह ‘कर सकते हैं वाली पीढ़ी’ है, जो हर लक्ष्य हासिल कर सकती है
By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:13 IST2021-08-15T17:13:14+5:302021-08-15T17:13:14+5:30

युवाओं पर बोले मोदी: यह ‘कर सकते हैं वाली पीढ़ी’ है, जो हर लक्ष्य हासिल कर सकती है
नयी दिल्ली, 15 अगस्त देश के युवाओं पर पूरा भरोसा होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह “कर सकते हैं वाली पीढ़ी (कैन डू जेनरेशन)” है, जो हर लक्ष्य को हासिल कर सकती है।
आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं, लेकिन कर्म में विश्वास रखते हैं।
देश के युवाओं पर अपने भरोसे को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, “यह वह पीढ़ी है जो कर सकने में विश्वास रखती है और वह हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।” उन्होंने कहा, “मैं कर्मफल में विश्वास रखता हूं। मुझे देश के युवाओं पर भरोसा है। मेरा विश्वास है देश की बहनों पर, देश की बेटियों पर। मेरा विश्वास है देश के किसानों और देश के पेशवरों पर।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी अवरोधक में भारत के 21वीं सदी के सपनों और आकांक्षाओं को रोकने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी जीवन शक्ति राष्ट्र प्रथम की भावना है।”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन एक कविता से किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।