मोदी ने हिमाचल के चंबा में बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक जताया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:23 IST2021-03-10T20:23:54+5:302021-03-10T20:23:54+5:30

Modi mourns the loss of life in a bus accident in Chamba, Himachal Pradesh | मोदी ने हिमाचल के चंबा में बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक जताया

मोदी ने हिमाचल के चंबा में बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 10 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बस के खाई में गिर जाने के समाचार से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

ज्ञात हो कि चम्बा जिले के चुर्राह तहसील के भंजरारू में एक निजी बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

घटना के समय बस में 18 लोग सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi mourns the loss of life in a bus accident in Chamba, Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे