"मोदी जी संसद के विशेष सत्र में बिना डरे चीन पर करें चर्चा", संजय राउत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 3, 2023 11:02 IST2023-09-03T10:58:08+5:302023-09-03T11:02:23+5:30

शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र में उन्हें बिना किसी डर-भय के लद्दाख में हुई कथित चीनी घुसपैठ पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।

"Modi ji should discuss China without fear in the special session of Parliament...", Sanjay Raut attacks Prime Minister Narendra Modi | "मोदी जी संसद के विशेष सत्र में बिना डरे चीन पर करें चर्चा", संजय राउत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsशिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने चीन विवाद पर किया पीएम मोदी पर हमलापीएम मोदी संसद के विशेष सत्र में बिना डरे लद्दाख में हुई कथित चीनी घुसपैठ पर खुलकर चर्चा करेंसंजय राउत से पहले राहुल गांधी भी चीन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर चुके हैं

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारत-चीन विवाद को मुद्दा बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। संजय राउत ने रविवार को लद्दाख में कथित चीनी घुसपैठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा है।

संजय राउत ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 20 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष सत्र में बिना किसी डर-भय के लद्दाख में कथित चीनी घुसपैठ पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।

संजय राउत ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, "सुनने में आया है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अमृत काल में संसद का विशेष सत्र चीन द्वारा भारत की भूमि पर कब्जा और नए कब्जे वाले भाग के नक्शे का जो प्रकाशन किया है, उस पर चीन की भर्त्सना करने के लिए बुलवाया है। मोदी जी, आप चीन पर बिना डर के संसद के विशेष सत्र में  चर्चा  करे। हम इस चर्चा में सरकार का के समर्थन करेगे।"

संजय राउत के इस तंज से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने एक इंच भी भारतीय जमीन नहीं ली है। यह झूठ है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख के स्थानीय लोगों का भी तर्क है कि भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करके भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और यह बेहद चिंता का विषय है।

राहुल ने कहा था, "लद्दाख के लोग चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है। उन्होंने कहा है कि चीनी सैनिकों ने उनकी चरागाह जमीन छीन ली है। हालांकि, पीएम मोदी कहते हैं कि चीन ने एक इंच भी जमीन नहीं ली है। यह सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।"

राहुल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी की बातों को और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है।

शेखावत ने कहा था, “मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अपने दादा, दादी और पिता के कार्यकाल के दौरान भूमि घाटे के इतिहास में गहराई से जाना चाहिए। और जो भी ज़मीन खोई गई वह उसी दौरान थी। कोई भी राहुल गांधी के बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है।''

Web Title: "Modi ji should discuss China without fear in the special session of Parliament...", Sanjay Raut attacks Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे