राहुल गांधी ने पीएम पर फिर बोला हमला, 'मन की बात' के लिए दागे ये सवाल 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2018 17:45 IST2018-02-21T15:15:04+5:302018-02-21T17:45:56+5:30

पिछली महीने मन की बात कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी को जो सबसे मजेदार सुझाव दिए गए थे। ये सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिए थे।

Modi Ji last month you ignored my suggestions for your Mann Ki Baat monologue says rahul | राहुल गांधी ने पीएम पर फिर बोला हमला, 'मन की बात' के लिए दागे ये सवाल 

राहुल गांधी ने पीएम पर फिर बोला हमला, 'मन की बात' के लिए दागे ये सवाल 

नई दिल्ली, 21 फरवरीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जनता से विचार और सुझाव मांगे हैं। इसके लिए पीएम ने 14 फरवरी को ट्वीट किया था, जिस पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने मेरे सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और अपने मन की बात को सुना।  

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी, पिछले महीने मन की बात के लिए आपने मेरे दिए सुझावों को नरअंदाज कर दिया। आप इसमें सिर्फ अपनी ही बात करते हैं, फिर इसके लिए सुझाव क्यों मांगते हैं। आपको अपने मन में पता है कि हर भारतीय आपसे किस बारे में सुनना चाहता है।'

राहुल ने आगे पीएम पर नीरव मोदी और राफेल सौदे के घोटाले को लेकर हमला बोला और इस बार दो सवाल ट्वीट कर जवाब मांगा। उन्होंने ट्वीट किया, '1. नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपए लूट, 2. राफेल में 58,000 करोड़ का घोटाला। मुझे आपके उपदेशों का इंतजार करता हूं।'



इससे पहले मन की बात कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी को जो सबसे मजेदार सुझाव दिए गए थे। ये सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिए थे। उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी से नौकरी, डोकलाम और हरियाणा में रेप की घटनाओं से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था।



मांगे गए सुझाव में राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'डियर नरेंद्र मोदी, क्यूंकि आपने 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए कुछ आइडियाज मांगें थें इसलिए क्या आप हमें बता सकते हैं कि इन मुद्दों पर आपकी क्या योजना है- 1. हमारे युवाओं को रोजगार मिले। 2. धोखा-लाम से चीनियों को बाहर किया जाए। 3. हरियाणा में रेप की घटनाओं को रोका जाए।' 

Web Title: Modi Ji last month you ignored my suggestions for your Mann Ki Baat monologue says rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे