कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ मोदी कर रहे हैं समीक्षा बैठक

By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:08 IST2021-11-03T13:08:03+5:302021-11-03T13:08:03+5:30

Modi is holding review meeting with DMs of more than 40 districts with less vaccination | कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ मोदी कर रहे हैं समीक्षा बैठक

कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ मोदी कर रहे हैं समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली, तीन नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उन 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिन जिलों में कम संख्या में लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हुआ है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हैं जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक कर रहे हैं।

टीकाकरण के दायरे और रफ्तार दोनों बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में कहा था कि देश में 10.34 करोड़ से अधिक संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निर्धारित तारीख के बाद भी कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi is holding review meeting with DMs of more than 40 districts with less vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे