मोदी सरकार का फैसला, दिव्यांगों के लिए प्राइवेट चैनलों को हर सप्ताह सांकेतिक भाषा में न्यूज बुलेटिन करना होगा जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: September 11, 2019 07:13 PM2019-09-11T19:13:06+5:302019-09-11T19:13:06+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार ने दिव्यांग के लिए एक और निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी निजी चैनलों से सप्ताह में एक बार सांकेतिक भाषा में समाचार बुलेटिन को प्रसारित करने के लिए अनुरोध किया है,

Modi govt: all private channels will have to host a news bulletin in sign language once a week for Divyang says prakash Javadekar | मोदी सरकार का फैसला, दिव्यांगों के लिए प्राइवेट चैनलों को हर सप्ताह सांकेतिक भाषा में न्यूज बुलेटिन करना होगा जारी

File Photo

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिव्यांगों को रोजमर्रा की खबरों से रूबरू करवाने के लिए एक नया निर्णय लिया है, जिसके तहत देश के सभी प्राइवेट चैनलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सप्ताह में दिव्यांगों के लिए एक प्रोग्राम जरूर बनाएं। यह प्रोग्राम उन्हें सांकेतिक भाषा में करने होंगे।

इस संबंध में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सरकार ने दिव्यांग के लिए एक और निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी निजी चैनलों से सप्ताह में एक बार सांकेतिक भाषा में समाचार बुलेटिन को प्रसारित करने के लिए अनुरोध किया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही साथ दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।


बता दें इससे पहले केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती सौ दिनों के दौरान किए महत्वपूर्ण कामों का लेखाजोखा पेश किया था। उन्होंने दावा किया था कि जनहित के जो काम इस सरकार ने किये है, इससे पहले शायद किसी सरकार ने ऐसे काम नहीं किये हैं। 

उन्होंने बताया था कि मोदी सरकार के सौ दिनों के कामों ने देश के नागरिकों को अधिकार संपन्न बनाया है, देश के विकास में लोगों की भागीदारी बढ़ी है, साथ ही व्यवस्था में भी पारदर्शिता आई है। जावड़ेकर ने जम्मू कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी घोषित करने और तीन तलाक की कुप्रथा को अपराध घोषित करने को सौ दिनों के शुरुआती कार्यकाल के सबसे अहम और साहसिक फैसले बताया था। 

उन्होंने कहा था कि इस दौरान किये गये तमाम फैसलों की तैयारी लोकसभा चुनाव से पहले ही कर ली गई थी। इसमें देश की अर्थव्यवस्था को पांच खरब अमेरिकी डॉलर के स्तर तक ले जाने के लक्ष्य को भी पूरा करने की कार्ययोजना भी शामिल है जिसे सरकार ने लागू करने का रोडमैप पिछले कार्यकाल में ही तय कर लिया था। 

Web Title: Modi govt: all private channels will have to host a news bulletin in sign language once a week for Divyang says prakash Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे