मोदी सरकार ने PoK से आए 53 हजार विस्थापित परिवारों को दिया दिवाली का बड़ा गिफ्ट, कहा- अब मिलेगा न्याय 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 9, 2019 02:59 PM2019-10-09T14:59:52+5:302019-10-09T15:03:52+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल की दिल्ली में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार विस्थापितों की मदद करेगी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 प्रतिशत बढ़ने का निर्णय किया गया।

Modi government will provide 5300 displaced families from PoK Rs 5.5 Lakh each for settled in jammu kashmir | मोदी सरकार ने PoK से आए 53 हजार विस्थापित परिवारों को दिया दिवाली का बड़ा गिफ्ट, कहा- अब मिलेगा न्याय 

File Photo

Highlightsदेश की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार (09 अक्टूबर) को पीओके से आए 53 हजार विस्थापितों को दिवाली का बड़ा तोहता दिया है। केंद्र सरकार विस्थापित 5300 परिवारों को मदद करेगी और हर परिवार को 5.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार (09 अक्टूबर) को पीओके से आए 53 हजार विस्थापितों को दिवाली का बड़ा तोहता दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की दिल्ली में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार विस्थापितों की मदद करेगी। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शास्त्री भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में पीओके से आए विस्थापितों के लिए मदद का ऐलान सरकार ने किया है। केंद्र सरकार विस्थापित 5300 परिवारों को मदद करेगी और हर परिवार को 5.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इससे इन विस्थापित परिवारों को न्याय मिलेगा। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 प्रतिशत बढ़ने का निर्णय किया गया। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और इसके अलावा 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। इस तरह से 5 प्रतिशत वृद्धि से यह बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है।

 
उन्होंने बताया कि यह सबसे बड़ी वृद्धि है जो दिवाली के अवसर पर दी गई है। यह जुलाई 2019 से लागू होगी। इससे कामकाजी वर्ग को काफी लाभ होगा और 16 हजार करोड़ रूपये का भार पड़ेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत छह हजार रुपये का लाभ लेने के लिये आधार जोड़ने की समयसीमा 30 नवंबर तक बढ़ायी गयी। 

Web Title: Modi government will provide 5300 displaced families from PoK Rs 5.5 Lakh each for settled in jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे