"मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया", राहुल गांधी ने भाजपा राज में किसानों की आत्महत्या को मुद्दा बनाते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 31, 2024 11:30 AM2024-01-31T11:30:46+5:302024-01-31T11:36:38+5:30

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी के राज में हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

"Modi government waived off loans worth Rs 7.5 lakh crore of industrialists in 10 years", Rahul Gandhi said while raising the issue of farmer suicides during BJP rule | "मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया", राहुल गांधी ने भाजपा राज में किसानों की आत्महत्या को मुद्दा बनाते हुए कहा

"मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया", राहुल गांधी ने भाजपा राज में किसानों की आत्महत्या को मुद्दा बनाते हुए कहा

Highlightsराहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा की सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया थामोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी के राज में हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

राहुल गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है।

कांग्रेस नेता ने कहा, "किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी के राज में आज हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। जब देश के किसानों पर 2014 से 60 फीसदी ज्यादा कर्ज है। मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। फसल बीमा योजना में किसानों का 2700 करोड़ रुपये रोकने वाली निजी बीमा कंपनियां खुद 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही हैं।"

इसके साथ राहुल गांधी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस का लक्ष्य कृषि की लागत कम करना और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाना है।

 कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "कृषि के लिए महंगे उर्वरक, महंगे बीज, महंगी सिंचाई और महंगी बिजली के कारण कृषि लागत आसमान छू रही है और किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उचित एमएसपी के बिना किसानों को गेहूं पर 200 रुपये और धान पर 680 रुपये का नुकसान हो रहा है।"

वायनाड के सांसद ने कहा, "कांग्रेस का लक्ष्य कृषि की लागत कम करना और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाना है क्योंकि किसानों की समृद्धि का रास्ता उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता है और यही उनके लिए वास्तविक न्याय है।"

Web Title: "Modi government waived off loans worth Rs 7.5 lakh crore of industrialists in 10 years", Rahul Gandhi said while raising the issue of farmer suicides during BJP rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे