मुंबई, 10 दिसंबर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों की मांगों को लेकर ''संवेदनशील'' है और उनकी मुख्य चिंताओं को ''पारदर्शी'' तरीके से दूर किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकतर किसान केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से ''संतुष्ट'' हैं और उनके हित सरकार के हाथों में सुरक्षित हैं।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने ''पीटीआई-भाषा'' से कहा, ''सरकार किसानों की मांगों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। इसलिये उसने प्रभावी तथा पारदर्शी तरीके से उनकी मुख्य चिंताओं को दूर किया है। ''
नकवी ने कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार का रुख ''बिल्कुल स्पष्ट'' है कि ''कोई भी इसे हाथ नहीं लगा सकता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।