मोदी सरकार ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में की 158 रुपये की कटौती, जनता को मिल सकती है महंगाई से राहत, घरेलू सिलेंडर के दाम में पहले ही दे चुकी है छूट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 1, 2023 09:13 AM2023-09-01T09:13:20+5:302023-09-01T09:19:14+5:30

मोदी सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को राहत पहुंचाने के लिए 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की है।

Modi government has reduced the prices of commercial LPG by Rs 158, people can get relief from inflation, it has already given discount in the price of domestic cylinder | मोदी सरकार ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में की 158 रुपये की कटौती, जनता को मिल सकती है महंगाई से राहत, घरेलू सिलेंडर के दाम में पहले ही दे चुकी है छूट

फाइल फोटो

Highlightsमोदी सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को राहत पहुंचाने के लिए लिया बड़ा फैसला सरकार ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की 158 रुपये की कटौतीइससे पहले सरकार ने सामान्य गैस सिलेंडर के के साथ उज्वला सिलेंडर के दाम में की थी कटौती

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को राहत पहुंचाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने कमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडरों की कीमत में 158 रुपये की कटौती की है।

खबरों के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में की गई कटौती आज से ही प्रभावी होंगी और दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,522 रुपये होगी। इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। वहीं उज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर पर 400 रुपये तक के छूट का ऐलान किया था। 

बताया जा रहा है कि कमर्शियल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में किये जाने वाला परिवर्तन प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है। इस कारण से कम की गई कीमतों यानी नई दरें 1 सितंबर से प्रभावी मानी जाएंगी। इससे पहले सरकार ने अगस्त में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की थी।

वहीं बीते जुलाई में सरकार ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये का इजाफा भी किया था। उस बढ़ोतरी से पहले  कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दो बार कटौती हुई थी, जो गुजरे साल के मई और जून में प्रभावी हुई थी। 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने मई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की थी, वहीं जून में 83 रुपये की कटौती की गई थी। अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

इस साल 1 मार्च को पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

Web Title: Modi government has reduced the prices of commercial LPG by Rs 158, people can get relief from inflation, it has already given discount in the price of domestic cylinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे