मोदी सरकार आज कर सकती है देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान
By स्वाति सिंह | Updated: December 24, 2019 13:52 IST2019-12-24T13:52:50+5:302019-12-24T13:52:50+5:30
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का काम तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाना होगा। बताया जा रहा है कि सीडीएस सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट करेंगे और सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की कमेटी में वह सैन्य बलों की ओर से सिंगल विंडो से सलाह देंगे।

मोदी सरकार आज कर सकती है देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान
केंद्र सरकार मंगलवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नाम का ऐलान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद बनाए जाने की घोषणा की थी।
बीते दिनों मोदी सरकार ने पहले सीडीएस की नियुक्ति को लेकर एक समिति का गठन किया था। यह समिति राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अंतर्गत काम कर रही है। इस कमेटी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अतिरिक्त कैबिनेट सेक्रेटरी, डिफेंस सेक्रेटरी और सेक्रेटरी और एक्सपेंडिचर और सीओएससी भी शामिल हैं। कैबिनेट के फैसले को लागू करने का पत्र पहले ही एनएसए और कमेटी के अन्य सदस्यों को जारी किया जा चुका है। इस समिति ने तीनों सेनाओं से कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारियों के नाम मंगवाए थे।
Central Government expected to shortly announce the Chief of Defence Staff(CDS) and the Charter of duties for the Chief of Defence Staff. pic.twitter.com/0aTPQhMl7h
— ANI (@ANI) December 24, 2019
बता दें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का काम तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाना होगा। बताया जा रहा है कि सीडीएस सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट करेंगे और सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की कमेटी में वह सैन्य बलों की ओर से सिंगल विंडो से सलाह देंगे।