#MeToo कार्यालय में महिला सुरक्षा को बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई GoM, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

By भारती द्विवेदी | Updated: October 24, 2018 16:45 IST2018-10-24T16:45:11+5:302018-10-24T16:45:11+5:30

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन किया गया  है। 

Modi government created a four member Group of Ministers to battle sexual harassment at the workplace | #MeToo कार्यालय में महिला सुरक्षा को बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई GoM, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

#MeToo कार्यालय में महिला सुरक्षा को बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने बनाई GoM, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के वास्ते गृह मंत्री की अध्यक्षता में मंत्री समूह (जीओएम) का गठन किया है। चार सदस्य वालों मंत्री समूह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन किया गया  है। 


गौरतलब है कि #MeToo कैंपेन के तहत विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोपों को लेकर मोदी सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस देखते हुए सरकार ने यौन शोषण की शिकायतों की जांच के लिए मंत्रियों का समूह ( GOM) बनाने का फैसला किया था। मंत्री समूह यौन शोषण के मामलों की तहकीकात कर सरकार को आगे का रास्ता बताएगी। मंत्री समूह की रिपार्ट पर ही सरकार ऐसे मामलों पर कार्रवाई और रोकथाम के लिए कदम उठाएगी।

Web Title: Modi government created a four member Group of Ministers to battle sexual harassment at the workplace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे