कपिल सिब्बल का कटाक्ष- एक बार फिर सारी बातें की गई हैं, 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी, लेकिन क्या हुआ?

By भाषा | Updated: June 20, 2019 15:50 IST2019-06-20T15:50:28+5:302019-06-20T15:50:28+5:30

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बार फिर बहुत सारी बातें की गई हैं। 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी। लेकिन क्या हुआ? सिर्फ बातों से शासन नहीं चलता। मजबूत इरादे और सच्ची निष्ठा से शासन चलने पर देश आगे बढ़ता है।’’

modi government congress leader kapil sibal attack nda government. | कपिल सिब्बल का कटाक्ष- एक बार फिर सारी बातें की गई हैं, 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी, लेकिन क्या हुआ?

हम चाहेंगे कि जो वादें उन्होंने किए वो इन पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरे करें।

Highlightsअगर बातों से गरीबी दूर होती और सारी चीजें हो जातीं तो अच्छी बात है। वादे तो कर दिए लेकिन इनको पूरा करने के लिए इरादे की जरूरत है।अब ये एक देश, एक टैक्स की बात कर रहे हैं। हम तो पहले से कह रहे हैं कि जीएसटी की एक ही दर होनी चाहिए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीद की जाती है कि पिछले पांच वर्षों में वादों को पूरा करने में विफल रही नरेंद्र मोदी सरकार अब नए कार्यकाल में वादों को पूरा करके दिखाएगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बार फिर बहुत सारी बातें की गई हैं। 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी। लेकिन क्या हुआ? सिर्फ बातों से शासन नहीं चलता। मजबूत इरादे और सच्ची निष्ठा से शासन चलने पर देश आगे बढ़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बातों से गरीबी दूर होती और सारी चीजें हो जातीं तो अच्छी बात है। वादे तो कर दिए लेकिन इनको पूरा करने के लिए इरादे की जरूरत है। हम चाहेंगे कि जो वादें उन्होंने किए वो इन पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरे करें। पिछले पांच साल के वादे तो आज तक पूरे नहीं हुए।’’

सिब्बल ने कहा, ‘‘ अब ये एक देश, एक टैक्स की बात कर रहे हैं। हम तो पहले से कह रहे हैं कि जीएसटी की एक ही दर होनी चाहिए। लेकिन इन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।’’ आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में भाषण सुनने का यह देश आदी हो गया है।

जमीन पर क्या उतरा है,वो बड़ा सवाल है। करोड़ों लोगों को घर देने की बात इन्होंने पहले भी कही थी। किसानों की आय दोगुना करने की बात भी पहले कही थी। सवाल है कि किसानों को दोगुना दाम कब मिलेगा।’’

बिहार में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ आयुष्मान योजना की बात करते हैं और यह इतना ही सफल रहा तो बिहार में बच्चों को राहत क्यों नहीं मिल पाई? यह संवेदनहीन सरकार है। इसको अस्पताल और पाठशाला नहीं, गोशाला से मतलब है।’’ 

Web Title: modi government congress leader kapil sibal attack nda government.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे