लाइव न्यूज़ :

"मोदी सरकार विपक्ष पर हमला करके अपने कुकर्मों को नहीं मिटा सकती है", मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधाननमंत्री मोदी पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 27, 2023 15:15 IST

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी संसद में न बोलकर बाहर भाषण दे रहे हैं और लोकतंत्र के साथ-साथ संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बोलने पर किया सीधा हमला पीएम मोदी संसद में न बोलकर बाहर बोलते हैं, वो लोकतंत्र और संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रहे हैंखड़गे ने कहा किस देश ने अपने संसद के इतिहास में इससे ​​बुरा समय शायद कभी नहीं देखा है

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप लगाया कि पीएम मोदी संसद में न बोलकर बाहर राजनीतिक भाषण देते हैं और इससे वो लोकतंत्र और संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी पर लोकतंत्र को कलंकित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश ने अपने संसद के इतिहास में इससे ​​बुरा समय शायद कभी नहीं देखा है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की मणिपुर के प्रति "उदासीनता" के लिए जमकर कोसा और केंद्र सरकार की कार्यशैली को "मानवता पर काला धब्बा" करार दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले 85 दिनों से जल रहा है और न तो पीएम मोदी और न केंद्र सरकार पर इसका कोई असर है। 

उन्होंने कहा कि अह देश की जनता जागरूक हो गई है और लोग अब इस तरह की राजनीति से लड़ेंगे। लोगों के भीतर मणिपुर को लेकर बेहद गुस्सा है और सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "संसद का मानसून सत्र चल रहा है और देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर बोलने की बजाय इधर-उधर भाषण दे रहे हैं। ऐसा करके वह इस देश के पवित्र लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रहे हैं।"

पीएम मोदी के इंडिया वाले तंज पर पर पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "विपक्षी दलों का नाम लेकर और उन पर हमला करके मोदी सरकार के कुकर्मों को मिटाया नहीं जा सकता है।"

कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देने और संसद में मणिपुर मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में काले कपड़े पहनने के लिए विपक्षी सदस्यों पर उपहास करने के लिए भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करके कहा, "केवल दलित, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ मानसिकता रखने वाले लोग ही काले कपड़ों का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन हमारे लिए काला रंग विरोध और ताकत का प्रतीक है। काला रंग न्याय का प्रतीक है और सम्मान का प्रतीक है। मणिपुर के लोग न्याय, शांति और सम्मान के हकदार हैं।"

इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर और मुद्दे से ध्यान भटकाकर मणिपुर के लोगों के जीवन को काले अंधेरे में डुबो कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती।

मणिपुर हिंसा पर संसद में नहीं बोलने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज, लोग जागरूक हो गए हैं और वे लड़ेंगे और ऐसा करना जारी रखेंगे। इसका मतलब है कि आप लोकतंत्र के मंदिर संसद में बात नहीं करना चाहते हैं और राजस्थान में नए मेडिकल कॉलेज खोलते समय राजनीतिक भाषण देना चाहते हैं।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :मल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीसंसद मॉनसून सत्रमणिपुरकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू