अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है, मोदी कार्यकाल के 8 साल होने पर कांग्रेस ने जारी की पुस्तिका- आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल

By भाषा | Updated: May 26, 2022 13:40 IST2022-05-26T12:58:06+5:302022-05-26T13:40:35+5:30

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, " नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन मोदी आये तो महंगे दिन लाये। किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें दर्द मिला सौ गुना। "

Modi governmen tcompletion 8 years congress booklet aath saal aath chhal bjp sarkar vigfal | अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है, मोदी कार्यकाल के 8 साल होने पर कांग्रेस ने जारी की पुस्तिका- आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल

अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है, मोदी कार्यकाल के 8 साल होने पर कांग्रेस ने जारी की पुस्तिका- आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल

Highlightsमोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पुस्तिका जारी कर निशाना साधा हैकांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला दावा किया कि मोदी आये तो मंदी के दिन लेकर आएकांग्रेस ने कहा, गैस सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक और सरसों का तेल 200 रुपये से अधिक कीमत पर मिल रहा है

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अब "अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म" उतर चुकी है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर "आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल " शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, " नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन मोदी आये तो महंगे दिन लाये। किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें दर्द मिला सौ गुना। " उन्होंने दावा किया, "मोदी आये तो मंदी के दिन लेकर आए। अब अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है।"

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं पर से ध्यान भटकाने के लिए अब छल, कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रही है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने महंगाई का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में रसोई गैस सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक और सरसों का तेल 200 रुपये से अधिक कीमत पर मिल रहा है। 

Web Title: Modi governmen tcompletion 8 years congress booklet aath saal aath chhal bjp sarkar vigfal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे