मोदी ने इजरायल को यहूदी समुदाय के त्योहार ‘हनुक्का’ की बधाई दी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 19:39 IST2020-12-10T19:39:00+5:302020-12-10T19:39:00+5:30

Modi congratulates Israel on Jewish community festival 'Hanukkah' | मोदी ने इजरायल को यहूदी समुदाय के त्योहार ‘हनुक्का’ की बधाई दी

मोदी ने इजरायल को यहूदी समुदाय के त्योहार ‘हनुक्का’ की बधाई दी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इजरायल की जनता को यहूदी समुदाय के त्योहार ‘हनुक्का’ की बधाई दी और कामना की कि यह पर्व लोगों के जीवन में शांति और रोशनी लेकर आए तथा दोनों देशों के बीच सौहार्द को और मजबूत करे।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इजरायल के प्रिय लोगों और दुनिया भर में फैले यहूदी दोस्तों को चाग हनुक्काह की बधाई। यह त्योहार हमारे जीवन में शांति लाए और प्रकाश फैलाए तथा हमारे लोगों के बीच आपसी तालमेल में और ऊर्जा भरे।’’

आठ दिनों तक चलने वाला हनुक्का यहूदियों का बड़ा त्योहार है। इसे रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है। इस त्योहार की तुलना दिवाली से भी की जाती है। हनुक्का और दिवाली दोनों त्योहार भारत और इजराइल के बीच साझा सांस्कृतिक मेलजोल को दर्शाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi congratulates Israel on Jewish community festival 'Hanukkah'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे