मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात कर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:00 IST2021-06-04T19:00:12+5:302021-06-04T19:00:12+5:30

Modi condoles the death of Anirudh Jugnauth, speaking to the Prime Minister of Mauritius | मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात कर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताया

मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात कर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, चार जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से फोन पर बात की और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की।

मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को हिंद महासागर क्षेत्र के सबसे बड़े राजनेताओं में एक और भारत की मॉरीशस के साथ विशेष मित्रता के प्रमुख वास्तुकार के रूप में याद किया जाएगा।’’

भारत सरकार द्वारा अनिरुद्ध जगन्नाथ को पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘‘पद्म विभूषण’’ से सम्मानित किया गया था।

भारतीय मूल के अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पिता थे। उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi condoles the death of Anirudh Jugnauth, speaking to the Prime Minister of Mauritius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे