लाइव न्यूज़ :

मोदी ने ‘आंदोलनजीवी’ टिप्पणी की आलोचना के बाद किसान आंदोलन को पवित्र बताया: किसान नेता राजेवाल

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:54 IST

Open in App

जगरांव (लुधियाना), 11 फरवरी किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘आंदोलनजीवी’ टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करने के बाद नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को ‘‘पवित्र’’ कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि वह किसानों के आंदोलन को ‘‘पवित्र’’ मानते हैं और केंद्र के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए उनसे एक नई अपील की है। दो दिन पहले, राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान मोदी ने एक के बाद एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों पर निशाना साधने के लिए ‘आंदोलनकारी’ और ‘आंदोलनजीवी’ के बीच अंतर करने का प्रयास किया था।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों तथा पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूनियनों ने ‘आंदोलनजीवी’ टिप्पणी की आलोचना की थी।

भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के अध्यक्ष राजेवाल ने लुधियाना के जगरावं में ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘काले’ कृषि कानून किसान समुदाय को बर्बाद कर देंगे। यह पंजाब में आयोजित होने वाली पहली ऐसी किसान महापंचायत थी।

हाल ही में, पड़ोसी राज्य हरियाणा में कानूनों के खिलाफ कई 'महापंचायतें' आयोजित की गई और इनमें से तीन को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने संबोधित किया, जो गत दो महीने से किसानों के साथ दिल्ली-उत्तर प्रदेश गाजीपुर सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजेवाल ने सोमवार को संसद में मोदी के संबोधन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आज उन्होंने (मोदी) कहा कि यह एक ‘पवित्र आंदोलन है। उन्होंने इससे पहले ही आपको परजीवी कहा था। उन्होंने कहा था कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की आदत है। लेकिन जब इसकी (टिप्पणी) सभी जगह आलोचना हुई तो उन्होंने कहा कि यह एक ‘पवित्र आंदोलन' है।’’

राज्यसभा में मोदी ने आंदोलनजीवियों का नया प्रकार सामने आने की आलोचना की थी जो हर आंदोलन में देखे जा सकते हैं।

'महापंचायत' में राजेवाल ने दावा किया कि उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन मैं आज के प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा 'ड्रामेबाज' और सबसे बड़ा झूठा पाता हूं।’’

कृषि कानूनों की आलोचना करते हुए राजेवाल ने कहा कि कानून पूरी तरह से "गलत" हैं।

बीकेयू (राजेवाल) अध्यक्ष ने दावा किया कि कृषि राज्य का विषय होने के बावजूद केंद्र इन कृषि कानूनों को लेकर आया।

उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों को "व्यापार" करने और कॉर्पोरेट घरानों को खुश करने के लिए तैयार किया गया है, न कि किसानों के लिए।

राजेवाल ने कहा कि कृषि आंदोलन एक "जन आंदोलन" बन गया है।

हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालांकि, सरकार का कहना है कि नए कानून किसानों को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और कृषि में नई तकनीकों की शुरूआत करेंगे।

राजेवाल ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ये नए कृषि कानून किसानों को एक निश्चित अवधि के बाद निजी कंपनियों की "दया" पर छोड़ देंगे क्योंकि सरकारी मंडियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र से कहा गया है कि ये कानून सरकारी मंडियों को नष्ट कर देंगे और कॉर्पोरेट निजी 'मंडियों' की स्थापना करेंगे और फिर लोगों को "लूटेंगे।’’

राजेवाल ने कहा कि एक बार सरकारी मंडियां बंद होने के बाद किसान अपने विपणन योग्य अधिशेष को नहीं बेच पाएंगे। उन्होंने किसानों से अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘संघर्ष लंबा हो सकता है। लेकिन अगर हम शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेंगे, तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे।’’

बीकेयू (एकता उग्राहन) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहन ने भी केंद्र पर "किसान विरोधी" कानून लाने के लिए निशाना साधा और लोगों से "लंबी लड़ाई" की तैयारी करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी भी सरकार से अनुबंध खेती, वैकल्पिक विपणन जैसे एहसानों के लिए नहीं कहा था। उन्हें लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी।’’

उग्राहन ने कहा कि सरकार किसानों पर कृषि प्रणाली का ‘‘विश्व स्तर पर असफल मॉडल’’ थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 80 प्रतिशत से अधिक किसान, विशेष रूप से छोटे कृषक, कानूनों के कारण कार्पोरेट्स के प्रति अपनी जमीन खो देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन कानूनों को लागू नहीं होने देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

क्रिकेटमहिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 रुपये, अंपायरों और मैच रेफरी को प्रति मैच 2.5 लाख से 3 लाख रुपये?, नए साल पहले BCCI मेहरबान?, फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी

पूजा पाठPanchang 23 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 23 December 2025: आज इन 5 राशियों के लिए मंगल दिन, धन बढ़ने की संभावना

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में