राजस्थान से इन चेहरों को मिली नरेंद्र मोदी कैबिनेट 2019 में जगह

By रामदीप मिश्रा | Published: May 31, 2019 05:11 AM2019-05-31T05:11:43+5:302019-05-31T07:40:42+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे में 24 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, एक सीट एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी। उन्होंने भी जीत हासिल की। कुल मिलाकर बीजेपी ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया।

modi cabinet swearing in ceremony list of minister from Rajasthan state in modi cabinet 2.0 | राजस्थान से इन चेहरों को मिली नरेंद्र मोदी कैबिनेट 2019 में जगह

File Photo

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। राजस्थान की अगर बात करें तो तीन सांसदों को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे में 24 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, एक सीट एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी। उन्होंने भी जीत हासिल की। कुल मिलाकर बीजेपी ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया।

अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने  जीत का चौका लगाया और सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने हैट्रिक मारी। भारी अंतर से अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी व मौसेरे भाई मदन गोपाल मेघवाल को हराया। पार्टी के दिग्गज नेता होने के उन्हें एक बार मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। 

गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर लोकसभा सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे बैभव गहलोत को हराया, जिसेक बाद वह फिर से मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा बने। शेखावत ने मोदी लहर के सामने वैभव गहलोत को टिकने नहीं दिया और एक बड़ी हार का मुंह दिखाया। 

कैलाश चौधरी

बाड़मेर, राजस्थान से कैलाश चौधरी को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है।

English summary :
Narendra Modi has sworn once again as the Prime Minister for the second time on Thursday (May 30th). If you talk about Rajasthan, then three MPs have been given place in the Modi government's cabinet. Bharatiya Janata Party (BJP) had contested Lok Sabha elections in 24 Lok Sabha seats in the state and won all the seats.


Web Title: modi cabinet swearing in ceremony list of minister from Rajasthan state in modi cabinet 2.0



Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.