भारत में अगले साल लांच हो सकती है मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन, 5 करोड़ खुराक के लिए कई कंपनियों से चल रही बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2021 22:03 IST2021-05-25T21:52:36+5:302021-05-25T22:03:10+5:30

अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना की भारत में अगले साल कोविड-19 वैक्सीन की सिंगल डोज लांच करने की योजना है। साथ ही कंपनी 5 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भी कुछ भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रही है।

Moderna expected to launch single dose covid 19 vaccine in India next year | भारत में अगले साल लांच हो सकती है मॉडर्ना की सिंगल डोज वैक्सीन, 5 करोड़ खुराक के लिए कई कंपनियों से चल रही बात

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमॉडर्ना 5 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भी कुछ भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रही 12 साल से अधिक के बच्चों पर भी कारगर मॉडर्ना की वैक्सीन अमेरिका में वैक्सीन को मंजूरी के लिए मॉडर्ना जून में आवेदन कर सकती है 

कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए वैक्सीन निर्माता भी जुटे हुए हैं। अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना की भारत में अगले साल कोविड-19 वैक्सीन की सिंगल डोज लांच करने की योजना है। साथ ही कंपनी 5 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भी कुछ भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रही है। यदि कंपनी कोविड-19 की सिंगल डोज लेकर आती है तो वैक्सीन की दो खुराक लगवाने से आजादी मिल सकती है। साथ ही यह भारत में टीकाकरण की गति को भी बढ़ा सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मॉडर्ना अगले साल तक भारत में कोविड-19 वैक्सीन की सिंगल डोज उपलब्ध करा सकती है। इसके साथ ही देश में 5 करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कंपनी सिप्ला सहित अन्य कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। 

बच्चों पर भी प्रभावी मॉडर्ना की वैक्सीन

दूसरी ओर, मॉडर्ना ने बच्चों पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 12 से  17 साल तक के बच्चों पर भी प्रभावी है। साथ ही यह पूरी तरह से सुरक्षित भी है। कंपनी ने ट्रायल में करीब 37 सौ बच्चों को शामिल किया था। जिन्हें दोनों डोज लगाई गई थी, उनमें कोरोना  वायरस से संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। अब कंपनी अमेरिका की रेगुलेटरी बॉडी के पास वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए जून में आवेदन कर सकती है।

अमेरिका में फाइजर-बायोएनटेक को पहले हीअनुमति

गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों को लगाने की अनुमति दी गई है। यदि मॉडर्ना को अनुमति मिलती है तो अमेरिका में किशोरों को दी जाने वाली यह दूसरी वैक्सीन होगी। 
 

Web Title: Moderna expected to launch single dose covid 19 vaccine in India next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे